Full Name
सारथी.भारत
Recent content
नया मोटर वाहन अधिनियम
नया मोटर वाहन अधिनियम ३१ जुलाई २०१९ को राज्य सभा में पास हो गया था इसके बाद इस अधिनियम पर राष्ट्रपति ने भी अपनी मंजूरी दे दी थी। १ सितम्बर २०१९ से यह अधिनियम पूरे देश (कुछ राज्यों को छोड़कर) में एक साथ लागू भी कर दिया गया है। अधिनियम के लागू होने के पहले दिन से ही इसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। कुछ लोगों ने इस नए अधिनियम का विरोध किया तो ब
फ़ास्ट-टैग — पथ-कर प्रणाली का बदलता स्वरूप
यात्रा करते समय, राहदारी या पथ-कर (टोल टैक्स) से हम सभी का साक्ष्य अवश्य रहा होगा। फिर चाहे हमारी यात्रा का माध्यम सार्वजनिक यातायात, भाड़े पर लिया गया व्यवसायिक वाहन, या निजी वाहन ही क्यों ना हो। सार्वजनिक एवं व्यवसायिक वाहनों पर नाना प्रकार के कर लगते हैं, उदाहरणतय: चुँगी महसूल, शहर प्रवेश, राहदारी, इत्यादि।