ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में आवश्यक जानकारी एकत्र करना एक कठिन कार्य है। यही नहीं, बहुत सी जानकारी जुटा लेने के पश्चात भी आपके कई प्रश्न अनुत्तरित रह जाते हैं। यहाँ पर हम इसी विषय से जुड़े कुछ सामान्य प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।
क्या शिक्षार्थी (लर्नर) लाइसेंस के लिए चिकित्सकीय स्वस्थता (मेडिकल फिटनेस) प्रपत्र (फॉर्म) भरना अनिवार्य है?
शिक्षार्थी लाइसेंस के इच्छुक सभी आवेदकों का वाहन चलाने लायक स्वस्थ होना आवश्यक है। उनको स्वयं की शारीरिक स्वस्थता की जानकारी प्रपत्र १ में देनी होगी व चिकित्सकीय स्वस्थता के साक्ष्य प्रपत्र १ए में लगाने होंगे।
यदि मैंने अपने आवेदन में त्रुटिपूर्ण जानकारी भर दी हो, तो मुझे क्या करना चाहिए?
चूँकि इस आवेदन पत्र के जमा हो जाने के बाद इसे सम्पादित करना संभव नहीं है, अतः आपको आवेदन रद्द करके पुनः आवेदन करना चाहिए। हालाँकि, इसके लिए भरा गया शुल्क वापस नहीं मिलेगा है।
शिक्षार्थी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ क्या बाध्यताएँ हैं?
ऐसे तीन नियम हैं, जिनका पालन शिक्षार्थी लाइसेंस धारकों को अवश्य करना चाहिए -
- अपने वाहन के आगे और पीछे "L" चिन्ह लगाएं।
- वाहन चलाते समय आपके साथ एक ऐसे व्यक्ति को होना चाहिए, जिसके पास मान्य स्थायी वाहन चालक लाइसेंस हो।
- आप अपने साथ अपने प्रशिक्षक के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति या यात्री को नहीं बिठा सकते हैं।
यदि मैं शिक्षार्थी लाइसेंस परीक्षा देने पहुँचने में असमर्थ हो जाता हूँ, तो क्या होगा?
आपको लाइसेंस परीक्षा के लिए पुनः समय निर्धारित कराना होगा।
यदि में शिक्षार्थी लाइसेंस परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाऊँ, तो मुझे क्या करना चाहिए?
ऐसी स्थिति में आपको परीक्षा शुल्क पुनः भरकर फिर से परीक्षा के लिए समय लेना होगा।
यदि मैं वाहन चालन परीक्षा (रोड टेस्ट) में अनुत्तीर्ण हो जाऊँ, तो मुझे क्या करना चाहिए?
यदि आप वाहन चालन परीक्षा में अनुत्तीर्ण होते हैं, तो सात दिनों के पश्चात आप पुनः परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या मैं शिक्षार्थी लाइसेंस की अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
नहीं। आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिक्षार्थी लाइसेंस की समयावधि समाप्त होने से पूर्व ही आवेदन करना होगा। यदि शिक्षार्थी लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गयी है, तो आपको पुनः शिक्षार्थी लाइसेंस लेना होगा।
क्या शिक्षार्थी ड्राइविंग लाइसेंस मेरे राज्य के बाहर भी वैध है?
शिक्षार्थी ड्राइविंग लाइसेंस पूरे भारत में वैध है।
शिक्षार्थी ड्राइविंग लाइसेंस कितने समय के लिए वैध होता है?
शिक्षार्थी ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता ६ माह है।
ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता की अवधि क्या होती है?
- यदि ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन (ट्रांसपोर्ट) से जुड़े वाहन के लिए दिया गया है, तो उसकी वैधता जारी / नवीनीकरण किये जाने की दिनांक से ५ वर्षों की अवधि के लिए होती है।
- अन्य प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस (यानी कि नॉन-ट्रांसपोर्ट वाहनों) के सम्बन्ध में वैधता के नियम कुछ इस प्रकार हैं। यदि लाइसेंस प्राप्त करने वाला व्यक्ति:-
- लाइसेंस जारी / नवीनीकरण होने के समय तक ३० वर्ष का नहीं हुआ है, तो लाइसेंस उस व्यक्ति के ४० वर्ष के होने तक वैध रहेगा।
अथवा - लाइसेंस जारी / नवीनीकरण होने के समय तक ३० वर्ष से अधिक, परन्तु ५० वर्ष से कम का है, तो लाइसेंस जारी/रीन्यू किये जाने की दिनांक से १० वर्षों की अवधि के लिए वैध रहेगा।
अथवा - लाइसेंस जारी / नवीनीकरण होने के समय तक ५० वर्ष से अधिक, परन्तु ५५ वर्ष से कम का है,तो लाइसेंस उस व्यक्ति के ६० वर्ष के होने तक वैध रहेगा।
अथवा - लाइसेंस जारी / नवीनीकरण होने के समय तक ५५ वर्ष है, तो लाइसेंस जारी/रीन्यू किये जाने की दिनांक से ५ वर्षों की अवधि के लिए वैध रहेगा।
- लाइसेंस जारी / नवीनीकरण होने के समय तक ३० वर्ष का नहीं हुआ है, तो लाइसेंस उस व्यक्ति के ४० वर्ष के होने तक वैध रहेगा।
खतरनाक वस्तुओं (hazardous goods) को लेकर चलने वाले वाहनों को चलाने के लिए लाइसेंस पर समर्थन / पुष्टिपत्र (इंडोर्समेंट) की वैधता क्या होती है?
३ वर्ष।
यदि मैं अपने ड्राइविंग लाइसेंस का समय पर नवीनीकरण (रीन्यूवल) कराना भूल जाऊँ, तो उसके लिए क्या प्रक्रिया है।
यदि आप आपने ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कराना भूल जाते हैं, तब भी आप समयावधि समाप्त होने के ५ वर्षों के भीतर पुनः नए लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको दंड राशि जमा करनी होगी।
हालांकि, आपको यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि समयावधि समाप्त हो चुके लाइसेंस के साथ वाहन चलाना कानून की दृष्टि से एक दंडनीय अपराध है।